A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व एथलेटिक्स का ऐलान, दिसंबर तक स्थगित हुए ओलंपिक क्वालीफिकेशन

विश्व एथलेटिक्स का ऐलान, दिसंबर तक स्थगित हुए ओलंपिक क्वालीफिकेशन

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफिकेशन छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है।’’ 

Athletics- India TV Hindi Image Source : REUTERS Athletics

लंदन| विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित कर दी। विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफिकेशन छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ इस अवधिक के दौरान किसी भी स्पर्धा के नतीजे टोक्यो 2020 के कोटे या विश्व रैंकिंग के लिये मान्य नहीं होंगे।’’ ये नतीजे आंकड़ों के लिहाज से सशर्त दर्ज किये जायेंगे लेकिन खिलाड़ी के क्वालीफिकेशन के लिये मान्य नहीं होंगे।

बयान में कहा गया ,‘‘दुनिया भर में हालात सामान्य होने पर क्वालीफिकेशन अवधि एक दिसंबर 2020 से 2021 के बीच रहेगी। कुल क्वालीफिकेशन अवधिक चार महीने लंबी होगी।’’ जो खिलाड़ी पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, वे ओलंपिक में भाग ले सकेंगे। उनके साथ वे खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलेंगे जो बढ़ी हुई अवधि में क्वालीफिकेशन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। 50 किलोमीटर पैदल चाल और मैराथन के लिये क्वालीफिकेशन 31 मई 2021 को और बाकी स्पर्धाओं के लिये 29 जून को खत्म होंगे।