A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: फाइनल में जाने से चूके लम्बी कूद एथलीट श्रीशंकर

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: फाइनल में जाने से चूके लम्बी कूद एथलीट श्रीशंकर

श्रीशंकर ने अपने तीन प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ 7.62 मीटर लम्बी कूद लगाई।

Sreeshankar- India TV Hindi Image Source : TWITTER Sreeshankar

दोहा। भारत के पुरुष खिलाड़ी एम. श्रीशंकर शुक्रवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गए। श्रीशंकर क्वालीफिकेशन में 22वें स्थान पर रहे। कुल 26 खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन में हिस्सा लिया था। शीर्ष 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

श्रीशंकर ने अपने तीन प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ 7.62 मीटर लम्बी कूद लगाई। श्रीशंकर ने पहले प्रयास में 7.52 मीटर की कूद लगाई थी, लेकिन तीसरे प्रयास में वह फाउल कर बैठे।

श्रीशंकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आस-पास भी कर पाते तो शायद वह फाइनल खेल सकते थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.20 मीटर है जो उन्होंने पिछले साल भुवनेश्वर में हासिल किया था।

इस सीजन में भी हालांकि उन्होंने पटियाला में 8.00 मीटर की कूद लगाई थी।