चेन्नई| युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने उलटफेर करते हुए फिडे चेस.कॉम महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप में बुधवार को यहां दूसरे चरण के पहले दौर में युक्रेन की दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी अन्ना मुजिचुक को 6-4 से हराया।
पहले चरण में चौथे स्थान पर रही वैशाली ने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंतिम दो बाजी जीतकर युक्रेन की अनुभवी खिलाड़ी को हराया। उन्नीस साल की वैशाली को पहले चरण के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन अन्ना उशेनिना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद चौथे स्थान के प्ले आफ में भी वह एलेक्सांद्रा कोस्तेनुक से हार गई थी।
ये भी पढ़े : साल 2004 में जब पूरी टीम इंडिया को पाकिस्तान के इंजमाम ने गिफ्ट दी थी 'टी-शर्ट', आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा
दिन के अन्य मैचों में कैटरीना लेगना ने कायू निंग को 9-4 से हराया जबकि वेलेनटीना गुनिना ने ली थाओ एनगुएन फाम को 7.5-4.5 से शिकस्त दी।