A
Hindi News खेल अन्य खेल महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिये इंटरव्यू

महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिये इंटरव्यू

महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये मौजूदा मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन, पूर्व कोच रमेश पवार, पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा और ऋषिकेश कानिटकर ने मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को इंटरव्यू दिये।

<p>महिला क्रिकेट टीम के...- India TV Hindi Image Source : PTI महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिये इंटरव्यू

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये मौजूदा मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन, पूर्व कोच रमेश पवार, पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा और ऋषिकेश कानिटकर ने मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को इंटरव्यू दिये। पद के लिये आवेदन करने वाले 35 उम्मीदवारों में से आठ को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया जिनमें चार पुरूष और चार महिला थी।

चार महिलाओं में ममता माबेन, देविका वैद्य, हेमलता काला और सुमन शर्मा शामिल है। मदन लाल ने पीटीआई से कहा ,‘‘ आज चार लोगों के इंटरव्यू हुए। सभी काफी तैयारी से आये थे। बाकी चार इंटरव्यू कल होंगे।’’ सीएसी के दो सदस्य लाल और सुलक्षणा नाईक मौजूद थे जबकि आर पी सिंह अपने पिता के निधन के कारण नहीं आ सके ।