लुसाने (स्विट्जरलैंड): महिला हॉकी विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय टीम ने विश्व रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठते हुए नौवां स्थान हासिल कर लिया है। मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में विश्व कप का खिताब जीतने वाली नीदरलैंड्स की टीम टॉप पर बरकरार है। भारतीय महिला टीम विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर थी। विश्व कप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर उसने अंतिम-8 में जगह बनाई। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उसे आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के कारण टीम ने अब नौवां स्थान हासिल कर लिया है।
नीदरलैंड्स को फाइनल मुकाबले में टक्कर देने वाली आयरलैंड ने आठ स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बनाई है। उसने दक्षिण कोरिया और भारत को पछाड़कर आठवां स्थान हासिल किया है। इस रैंकिंग में नीदरलैंड्स की टीम शीर्ष पर बरकरार है, वहीं इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज है। दो स्थान ऊपर उठते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
एक स्थान नीचे फिसलकर अर्जेंटीना चौथे स्थान पर पहुंच गई है। एक स्थान ऊपर उठकर जर्मनी पांचवें और न्यूजीलैंड दो स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ गया है। स्पेन ने अच्छे प्रदर्शन के साथ चार स्थान ऊपर उठते हुए सातवें स्थान पर कब्जा जमाया है। दक्षिण कोरिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 10वें स्थान पर है।