लंदन। ब्रिटेन में जल्द ही मुक्केबाजों की नए दिशानिर्देश के साथ वापसी हो सकती है। मुक्केबाजी प्रमुखों ने रिंग में वापसी के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए है जिसके अनुसार खिलाड़ी को ब्रेक में मास्क पहनना होगा और साथ धूकने के लिए बल्टी का इस्तेमाल करना होगा।
कोरोना वायरस के कारण मुकाबले स्थगित और रद्द होने के बाद मुक्केबाजी अधिकारी कथित तौर पर जुलाई में इन्हें दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
बीबीसी के अनुसार प्रमोटरों को भेजे परामर्श दस्तावेज में प्रस्ताव दिया गया है कि मुक्केबाजी मुकाबले खाली स्टेडियम में हो सकते हैं। इस दौरान अधिकतम पांच मुकाबले होंगे और इसमें से कोई भी चैंपियनशिप मुकाबला नहीं होगा।
ये भी पढ़ें - नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत को दोनों मुकाबलों में मिली हार
मुक्केबाजों को बिना मास्क के मुक्केबाजी करने की इजाजत होगी लेकिन रैफरी और मुक्केबाज के साथ मौजूद स्टाफ को मास्क पहनना होगा। मुकाबले से 48 घंटे पहले सभी मुक्केबाजों, ट्रेनर और रैफरी का कोरोना वायरस परीक्षण होगा और नतीजा आने पर उन्हें होटल में खुद को आईसोलेशन में रखना होगा।
(With PTI Inputs)