A
Hindi News खेल अन्य खेल पेस और हिंगिस के बाहर होने से विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त

पेस और हिंगिस के बाहर होने से विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त

लंदन: विम्बलडन में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गई जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए

leander-paes-martina-hingis- India TV Hindi leander-paes-martina-hingis

लंदन: विम्बलडन में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गई जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए । वाटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। पेस और हिंगिस के लिये यह हार इसलिये भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ में खेल रही थी जिन्हें पहले दो दौर में वाकओवर मिला था।

पेस और हिंगिस ने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और इस साल फ्रेंच ओपन जीता था। वाटसन और कोंटिनेन को पहले दौर में लुईसा चिरिको और डेनिस कुंडला के खिलाफ और दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेसनीना के खिलाफ वाकओवर मिला था।

इससे पहले, भारत के दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी महिला युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार मार्टिना के साथ हार मिली।