A
Hindi News खेल अन्य खेल इस सीजन में बार्सिलोना के लिए ला लीगा जीतना 'असंभव' : लुइस सुआरेज

इस सीजन में बार्सिलोना के लिए ला लीगा जीतना 'असंभव' : लुइस सुआरेज

बार्सिलोना ने पिछले महीने सेल्टा विगो से 2-2 से ड्रॉ खेला था और सुआरेज का मानना है कि यह वह समय था जब उन्होंने रियल मेड्रिड के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया।

La Liga, Barcelona, Luis Suarez, Football, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES  Football

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के फॉरवर्ड लुइस सुआरेज ने अपने एल क्लासिको प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को ला लीगा खिताब की दौड़ में माना है और उनका कहना है कि इस सीजन में बार्सिलोना के लिए खिताब बचाना असंभव है। रियल मेड्रिड इस समय अंकतालिका में बार्सिलोना से चार अंक आगे है और उसके 36 मैचों में 83 अंक हैं जबकि बार्सिलोना के इतने ही मैचों में 79 अंक हैं।

बार्सिलोना ने पिछले महीने सेल्टा विगो से 2-2 से ड्रॉ खेला था और सुआरेज का मानना है कि यह वह समय था जब उन्होंने रियल मेड्रिड के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया।

सुआरेज ने स्पेन की स्पोटर्स डॉट ईएस से कहा, "अगर ईमानदारी से कहूं तो लीग लगभग असंभव है। यह स्पष्ट है कि सेविला के खिलाफ मैच ने चीजों को बहुत मुश्किल बना दिया। हमारे पास आगे बढ़ने का मौका था। वह दिन बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन विगो अहम थी। हमने बेहतरीन अवसर गंवा दिया।"

उन्होंने कहा, "अगर हम सेल्टा को हरा देते तो हमारे पास एटलेटिको के खिलाफ बेहतर विकल्प होता। अंतिम मिनट में अस्पास से गोल, यह दुखद था। अब हमें अच्छे तरीके से इसका समापन करना होगा और चैंपियंस लीग में जाना होगा।"