A
Hindi News खेल अन्य खेल विंबलडन मेंस ड्रॉ की हुई घोषणा, फेडरर के लिए आसान नहीं होगी राह

विंबलडन मेंस ड्रॉ की हुई घोषणा, फेडरर के लिए आसान नहीं होगी राह

फेडडर जिन्हें हाल ही में नोवेंटी ओपन के दूसरे राउंड में हार मिली थी, अगर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सामना मेदवेदेव से हो सकता है जो इस सप्ताह मालोर्का चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

Grand Slam, Roger Federer, tennis, wimbledon- India TV Hindi Image Source : AP Roger Federer

आठ बार के विंबलडन चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को विंबलडन में विश्व के नंबर-2 रूस के डेनिल मेदवेदेव और जर्मनी के एलेजांद्रे ज्वेरेव का सामना करना पड़ सकता है। विंबलडन के लिए ड्रॉ की घोषणा शुक्रवार को की गई। फेडरर का पहले दौर में सामना फ्रांस के एडरिएन मानारिनो से होगा। छठी सीड फेडरर का सामना तीसरे दौर में इंग्लैंड के कैमरून नूरी से हो सकता है।

फेडडर जिन्हें हाल ही में नोवेंटी ओपन के दूसरे राउंड में हार मिली थी, अगर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सामना मेदवेदेव से हो सकता है जो इस सप्ताह मालोर्का चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने पर न्यूजीलैंड को बधाई दी

विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच जिन्होंने 2019 में विंबलडन के फाइनल में फेडरर को हराया था, उनका सामना सेमीफाइनल में पहुंचने पर ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास या दो बार के चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे से हो सकता है।

हालांकि, इससे पहले जोकोविच को ओपनिंग राउंड में वाइल्डकार्ड ब्रिटेन के जैक द्रापेर और दूसरे राउंड में साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराना होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर वह पांचवीं सीड रूस के आंद्रे रुबलेव से भिड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप का UAE में 17 अक्टूबर से आगाज, 14 नवंबर को फाइनल : रिपोर

तीसरी सीड सितसिपास का पहले दौर में सामना अमेरिका के फ्रांसेस टियाफोए से होगा जबकि चौथी सीड ज्वेरेव अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड के क्वालाफायर्स तालोन ग्रिएकस्पूर से भिड़ेंगे।

20 ग्रैंड स्लैम के विजेता स्पेन के राफेल नडाल इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं लेंगे।