लंदन: मौजूदा विजेता और विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है। दोनों ने बुधवार को खेले गए अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मरे ने जर्मनी के डस्टीन ब्राउन को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी।
वहीं नडाल ने अमेरिका के डोनाल्ड यंक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-5 से हराया। वह 2014 के बाद पहली बार तीसरे दौर में पहुंचे हैं।
मरे ने जीतने के बाद कहा, "मैच के आखिर में, अंत के तीन गेमों में मैंने अच्छी सर्विस नहीं की बाकी मैच में मैंने अच्छी सर्विस की।"
उन्होंने कहा, "मुझे मुफ्त के अंक मिल रहे थे। पहले दौर में मैंने जो सर्विस की थी उससे बेहतर सर्विस मैं इस मैच में कर रहा था। वह मेरी दूसरी सर्विस पर आक्रमण नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कोशिश की जो अच्छी बात थी।"
नडाल अगले दौर में 30वीं वरीय कारेन खाचानोव से भिडेंगे। वहीं मरे का सामना इटली के फाबियो फोगिनि से होगा।
नडाल ने मैच के बाद कहा, "मेरे हिसाब से मैं अच्छा खेल रहा हूं, लेकिन मैं नहीं जानता कि मैं कितना दूर जा सकता हूं।"
अगल नडाल फाइनल में पहुंचते हैं तो वह एक बार फिर नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे।
सातवीं वरीय मारिन सिलिक ने जर्मनी के फ्लोरिन मायेर को 7-6 (3), 7-6 (5), 7-5 से हराते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।