A
Hindi News खेल अन्य खेल ASB क्लासिक के फाइनल में पहुंची सेरेना, खिताबी मुकाबले में जेसिका से होगा सामना

ASB क्लासिक के फाइनल में पहुंची सेरेना, खिताबी मुकाबले में जेसिका से होगा सामना

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। 

<p>ASB क्लासिक के फाइनल...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ASB क्लासिक के फाइनल में पहुंची सेरेना, खिताबी मुकाबले में जेसिका से होगा सामना

ऑकलैंड| अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने हमवतन अमांडा अनिसिमोवा को 6-1, 6-1 से हरा फाइनल में जगह बनाई।

विलियम्स को यह मैच जीतने में सिर्फ 43 मिनट लगे। फाइनल में उनका सामना अमेरिका की ही जेसिका पेगुला से होगा। पेगुला ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 कैरोलिना वोज्नियाकी को मात दे फाइनल में प्रवेश किया है। पेगुला ने यह मैच 6-3, 4-6, 6-0 से जीता। वोज्नियाकी और विलियम्स ने हालांकि युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।