A
Hindi News खेल अन्य खेल इंग्लैंड में किस दिन खेला जायेगा काराबाओ कप का फाइनल, नई तारिख आई सामने

इंग्लैंड में किस दिन खेला जायेगा काराबाओ कप का फाइनल, नई तारिख आई सामने

ईएफएल ने एक बयान में कहा कि फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाने का मकसद अधिक से अधिक दर्शकों को स्टेडियम में लाना है।

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

लंदन| इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने कोरोनावायरस के कारण काराबाओ कप के फाइनल को अगले साल 25 अप्रैल को आयोजित कराने का फैसला किया है। ईएफएल ने एक बयान में कहा कि फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाने का मकसद अधिक से अधिक दर्शकों को स्टेडियम में लाना है। काराबाओ कप का फाइनल अगले साल 28 फरवरी को खेला जाना था।

ईएफएल ने कहा, " स्टेडियम में कितने दर्शकों को प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी, यह उस समय के सरकार के निर्देश पर निर्भर करेगा। उम्मीद की जाती है कि फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाने से क्लबों और उनके प्रशंसकों को स्टेडियम में मैच देखने का मौका मिलेगा।"

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के बर्न्स ने माना, कोहली और शमी के ना होने से भारत को काफी नुकसान

काराबाओ कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 22 और 23 दिसंबर को खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुडेंगे जैक्स कैलिस