गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया का यह मनोरम शहर सैलानियों की वरीयता सूची शामिल रहा है लेकिन खेल प्रेमियों की नजर से अब तक अछूता रहा जहां अगले एक पखवाड़े तक राष्ट्रमंडल देशों के धुरंधर खिलाड़ी पदकों के लिये भिड़ेंगे। गोल्ड कोस्ट
खूबसूरत समंदर, गगनचुंबी इमारतों और हरियाली से भरे इस शहर में हर साल करीब एक करोड़ सैलानी आते हैं और यहां‘स्कूबी डू’,‘थोर: रैगनरोक,‘पैसेफिक रिम: अपराइजिंग’जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। गोल्ड कोस्ट
क्वीसलैंड प्रांत में बसा गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया का छठा सबसे बड़ा शहर है और अपने सर्फिंग बीच, थीम पार्क एवं नाइट लाइफ के लिए मशहूर है। ब्रिस्बेन से दक्षिण में करीब 94 किलोमीटर दूर स्थित गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया की सबसे विविध संस्कृति, जातीयता और वनस्पति वाला शहर है। यहां अबोरिजिन्स (ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी), अफ्रीकी, अमेरिकी, यूरोपीय, एशियाई और लातिनी मूल के लोग रहते हैं। गोल्ड कोस्ट
चार से 15 अप्रैल के बीच यहां 21वां राष्ट्रमंडल खेल आयोजित होगा और तमाम राष्ट्रमंडल देशों के खिलाड़ी अलग अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाएंगे।