A
Hindi News खेल अन्य खेल विनेश हमारी बच्ची जैसी है... WFI ने फोगाट को माफ करते हुए कही ये बात

विनेश हमारी बच्ची जैसी है... WFI ने फोगाट को माफ करते हुए कही ये बात

टोक्यो पहुंचने के बाद विनेश फोगाट ने साथी भारतीय पहलवानों के साथ रहने और ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था।

<p>WFI forvgives vinesh phogat for indiscipline at tokyo...- India TV Hindi Image Source : GETTY WFI forvgives vinesh phogat for indiscipline at tokyo olympics 2020

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने भारतीय महिला स्टार पहलवान विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक में अनुशासनहीनता के लिए माफी दे दी है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनका सेलेक्शन ट्रायल्स में स्वागत है। डब्ल्यूएफआई के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह ने एएनआई से कहा, "हमने अब विनेश को माफ कर दिया है, उसने गलत किया लेकिन उसने अपनी गलती मानी और आपको पता है कि हम अक्सर घर में अपने बच्चे को डांट देते हैं ताकि वे हमारी बात माने। विनेश हमारी बच्ची है और हम उनका ट्रायल्स में स्वागत करते हैं।"

गौरतलब है कि रेसलिंग ट्रायल्स 31 अगस्त को होने वाले हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई ने माफी मांगी थी। उनको डब्ल्यूएफआई ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान अनुशासनहीनता के कारण सस्पेंड कर दिया था।

डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने बताया था, "उसने एक ई-मेल भेजा था, कमेटी उनकी प्रतिक्रिया देखेगी और ये इस बात पर निर्भर करता है कि कमेटी इससे संतुष्ट है या नहीं। अनुशासन कमेटी फैसला लेगी।"

 ENG v IND : इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल का कमाल, इस मामलें में विजय मर्चेंट को छोड़ा पीछे

पहलवान विनेश हंगरी में अपने कोच वॉलर एकोज के साथ ट्रेनिंग कर रही थीं, हंगरी से वो टोक्यो गई थीं। टोक्यो पहुंचने के बाद उन्होंने साथी भारतीय पहलवानों के साथ रहने और ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था। विनेश से भारत को ब्रॉन्ज की उम्मीद थी लेकिन वे क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में बेलारूस की वनेसा से हार गई थीं।