A
Hindi News खेल अन्य खेल डब्ल्यूएफआई ने अंडर 15 राष्ट्रीय रेसलिंग चैम्पियनशिप की रद्द

डब्ल्यूएफआई ने अंडर 15 राष्ट्रीय रेसलिंग चैम्पियनशिप की रद्द

भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को अंडर 15 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रद्द कर दी चूंकि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने सभी सदस्यों को सारे घरेलू टूर्नामेंट रद्द करने के लिये कहा है।

Wrestling matt- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Wrestling matt

नई दिल्ली| भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को अंडर 15 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रद्द कर दी चूंकि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने सभी सदस्यों को सारे घरेलू टूर्नामेंट रद्द करने के लिये कहा है। इसके साथ ही सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी 30 जून तक रद्द हो गए हैं।

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है कि तोक्यो ओलंपिक के बाकी क्वालीफायर 2021 में उसी दौरान होंगे जब 2020 में होने वाले थे। ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिये दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशियाई और विश्व कुश्ती होने हैं।

भारत ने चार वर्ग में कोटा हासिल कर लिया है जिनमें बजरंग पूनिया (65 किलो), रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया (86 किलो) और विनेश फोगाट (53 किलो) शामिल हैं।