A
Hindi News खेल अन्य खेल हमें प्रत्येक एएफसी एशियन कप में खेलने की जरूरत है : गौरमांगी

हमें प्रत्येक एएफसी एशियन कप में खेलने की जरूरत है : गौरमांगी

गौरमांगी ने एआईएफएफ टीवी से 27 साल के अंतराल के बाद क्वालीफिकेशन के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सही रास्ते पर हैं।

Football, sports, india- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Football

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गौरमांगी सिंह ने कहा है कि टीम को हर बार एएफसी एशियन कप में हिस्सा लेने की कोशिश करते रहने की जरूरत है। गौरमांगी ने एआईएफएफ टीवी से 27 साल के अंतराल के बाद क्वालीफिकेशन के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सही रास्ते पर हैं।

उन्होंने कहा, " 2011 के एशियन कप ने हमें यह महसूस कराया कि हम इसे कर सकते हैं। उन बड़ी टीमों को हराया। विश्वास, सब कुछ उच्च स्तर पर था।"

यह भी पढ़ें-  2021 टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिए अमेरिका जाएंगे मुक्केबाज विकास कृष्ण

पूर्व कप्तान ने कहा, " विश्व कप एक दीर्घकालिक परियोजना है लेकिन मुझे लगता है कि हम अब सही रास्ते पर हैं। हमें ध्यान केंद्रित करना होगा, एएफसी एशियन कप में हर चार साल में भाग लेने की कोशिश करनी होगी और शीर्ष दस टीमों के बीच प्रयास करना होगा।"

34 वर्षीय गौरमांगी ने कहा, " यह हमारा तत्काल लक्ष्य होना चाहिए जिसे हम हासिल कर सकते हैं। विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़नी तय है। इसलिए मौका और बढ़ने वाला है। हमें कड़ी मेहनत करते रहना होगा और एशिया में शीर्ष दस में रहना होगा।"