A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना संकट के बीच विश्व मुक्केबाजी परिषद चैम्पियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कोरोना संकट के बीच विश्व मुक्केबाजी परिषद चैम्पियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) भारत चैम्पियनशिप भारत में कोरोना संकट के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी गई।

<p>कोरोना संकट के बीच...- India TV Hindi Image Source : GETTY कोरोना संकट के बीच विश्व मुक्केबाजी परिषद चैम्पियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) भारत चैम्पियनशिप भारत में कोरोना संकट के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी गई जो शनिवार से जालंधर में होनी थी। पहली डब्ल्यूबीसी भारत चैम्पियनशिप एक मई को जालंधर की ग्रेट खली अकादमी में होनी थी।

इसमें महिला मुक्केबाज चांदनी मेहरा और सुमन कुमारी का सामना होना था । यह मुकाबला भारत के पहले पेशेवर अमेरिकी मुक्केबाजी टूर्नामेंट का हिस्सा था जिसे भारतीय मुक्केबाजी परिषद से मंजूरी मिली थी।

IPL 2021 | वीरेंद्र सहवाग को हुआ मलाल, शॉ की तरह नहीं लगा पाए एक ओवर में 6 चौके

आयोजक एलजेड प्रमोशंस के सीईओ परम गोराया ने कहा ,‘‘ भारत में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों और भारत सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए हमने पहली डब्ल्यूबीसी भारत चैम्पियनशिप बाद में कराने का फैसला लिया है।’’