A
Hindi News खेल अन्य खेल वाडा ने एथेंस की डोपिंग रोधी प्रयोगशाला को किया निलंबित

वाडा ने एथेंस की डोपिंग रोधी प्रयोगशाला को किया निलंबित

वाडा की अनुशासन समिति द्वारा की गई सिफारिश को इसकी कार्यकारी समिति ने गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित एक असाधारण बैठक में समर्थन दिया।

WADA, anti-doping , laboratory, Athens- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@WADA_AMA WADA

विश्व डोपिंग रोधी प्राधिकरण (वाडा) ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड फॉर लेबोरेटरीज (आईएसएल) और उससे संबंधित तकनीकी दस्तावेजों का अनुपालन नहीं करने के कारण एथेंस (ग्रीस) स्थित डोपिंग नियंत्रण प्रयोगशाला की मान्यता रद्द कर दी है। 

वाडा की अनुशासन समिति द्वारा की गई सिफारिश को इसकी कार्यकारी समिति ने गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित एक असाधारण बैठक में समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए आईपीएल के आयोजन पर स्मृति मंधाना ने दी यह बड़ी सलाह

वाडा ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ''एथेंस प्रयोगशाला, जिसे पहले ही निलंबित कर दिया गया था, को तुरंत बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में सूचित किया गया। इस निर्णय के बाद यह प्रयोगशाला डोपिंग रोधी संगठनों के लिए डोपिंग नियंत्रण नमूनों का विश्लेषण करने के लिए अयोग्य है जो विश्व डोपिंग रोधी संहिता (कोड) के अनुरूप हैं।"

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई रवाना हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है की एथेंस प्रयोगशाला को यह भी सूचित किया गया था कि यदि प्रयोगशाला भविष्य में वाडा मान्यता प्राप्त करना चाहती है, तो यह अनुरोध कर सकती है कि वाडा पुन: मान्यता प्रक्रिया में तेजी लाए, जिसे वाडा एक्सको द्वारा आईएसएल के अनुच्छेद 4.6.6.2 के अनुसार अनुमोदित किया जाएगा।