A
Hindi News खेल अन्य खेल नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन को दी पहली शिकस्त

नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन को दी पहली शिकस्त

नई दिल्ली: शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के चौथे राउंड में मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तीन लाख पांच हजार डॉलर की ईनामी राशि

विश्वनाथन आनंद ने...- India TV Hindi विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैम्पियन कार्लसन को दी शिकस्त

नई दिल्ली: शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के चौथे राउंड में मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तीन लाख पांच हजार डॉलर की ईनामी राशि की इस प्रतियोगिता में लगातार तीन बार ड्रॉ के बाद इस टूर्नामेंट में आनंद की यह पहली जीत है।

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने टूर्नामेंट में लगातार तीन ड्रॉ खेले थे, लेकिन चौथे रांउड में उन्होंने विश्व चैम्पियन कार्लसन को शिकस्त दे दी। नार्वे के मैग्नस कार्लसन वही खिलाड़ी हैं, जिनके हाथों आनंद ने अपना विश्व खिताब गंवाया था।

आनंद ने दूसरे राउंड में हालैंड के अनीश गिरी और पहले राउंड में इटली के फैबियानो कारूआना के साथ ड्रॉ खेला था। चौथे राउंड में जीतने के बाद आनंद के 2.5 अंक हो गए हैं। सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने मुकाबले की शुरुआत में थोड़ा समय लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ शानदार चालें चलते हुये कार्लसन को हरा दिया।