A
Hindi News खेल अन्य खेल विजेंदर की नजरें अप्रैल में प्रो सर्किट में तीसरी बेल्ट पर

विजेंदर की नजरें अप्रैल में प्रो सर्किट में तीसरी बेल्ट पर

पेशेवर सर्किट में पदार्पण के बाद से अजेय भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अप्रैल में अपने तीसरे खिताब के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं और साल के अंत में अपने पहले विश्व खिताब के लिए उतर सकते हैं।

विजेंदर सिंह- India TV Hindi विजेंदर सिंह

मुंबई: पेशेवर सर्किट में पदार्पण के बाद से अजेय भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अप्रैल में अपने तीसरे खिताब के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं और साल के अंत में अपने पहले विश्व खिताब के लिए उतर सकते हैं। 

लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने कहा कि उनकी नजरें राष्ट्रमंडल खिताब पर हैं। विजेंदर ने कहा,‘‘हम अगली बाउट की योजना अप्रैल-मई में बना रहे हैं लेकिन अभी हमने कोई फैसला नहीं किया है। मैं इस सत्र में राष्ट्रमंडल खिताब के लिए चुनौती पेश करूंगा इसलिए इसमें समय लगेगा। यह आसान नहीं है कि वहां जाओ और जीत जाओ। हम ब्रिटेन में मुकाबले की योजना बना रहे हैं।’’

डब्ल्यूबीओ एशिया प्रशांत सुपर मिडिलवेट चैंपियन और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन भारतीय मुक्केबाज विजेंदर ने कहा कि वह विश्व खिताब जीतना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘मेरे पास दो खिताब हैं और मैं तीसरे के लिए चुनौती पेश करने जा रहा हूं। उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक मैं विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करूंगा। फिलहाल मेरी विश्व रैंकिंग छह या सात है। इसलिए मैं नंबर एक को भी चुनौती दे सकता हूं। लेकिन विश्व खिताब से पहले मुझे एक और बाउट लड़नी होगी।’’