A
Hindi News खेल अन्य खेल इंग्लैंड में शीर्ष स्तरीय फुटबॉल मैच में मैदान पर लौटे दर्शक

इंग्लैंड में शीर्ष स्तरीय फुटबॉल मैच में मैदान पर लौटे दर्शक

आर्सनल के मैच के एक दिन पहले ही 414 लोगों ने वायरस संक्रमण से दम तोड़ा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच हालांकि दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने वाला यह पहला देश है।

Football, sports, England- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

कोरोना महामारी के कारण नौ महीने स्टेडियमों से दूर रहे इंग्लैंड के फुटबॉलप्रेमियों ने मैदान पर वापसी की और टोटेनहम के खिलाफ यूरोपा लीग मैच में आर्सनल के समर्थक एक दूसरे से दूर बैठकर ही पूरे जोश के साथ टीम की हौसलाअफजाई करते दिखे। फुटबॉलप्रेमियों ने मैदान पर लौटने के लिये 271 दिन का इंतजार किया। 

आर्सनल ने यह मैच 4-1 से जीता जिसमें अलेक्जेंड्रे लाकाजेटे ने पहला गोल दागा। उन्होंने कहा ,‘‘ दर्शकों का होना सुखद था। इससे हमें अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली।’’ 

यह भी पढ़ें- ISL 7 : रॉय कृष्णा के गोल से अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा मोहन बगान

इंग्लैंड में 11 मार्च के बाद शीर्ष स्तरीय फुटबॉल में पहली बार दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति दी गई। अमीरात स्टेडियम के भीतर दो हजार दर्शक जमा थे। यूरोपीय देशों में ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक मौते हुई हैं। 

यह भी पढ़ें- पीएसजी से जुड़ सकते हैं मेसी, नेमार ने उनके साथ खेलने की जताई इच्छा

आर्सनल के मैच के एक दिन पहले ही 414 लोगों ने वायरस संक्रमण से दम तोड़ा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच हालांकि दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने वाला यह पहला देश है। 

प्रशंसकों से मास्क पहनने, हाथ मिलाने या गले लगने के बचने का अनुरोध किया गया। फिलहाल घरेलू टीम के प्रशंसकों को ही मैदान में आने की अनुमति है। प्रीमियर लीग में आर्सनल के खिलाफ मैच में टोटेनहम के समर्थक ही आ सकेंगे।