A
Hindi News खेल अन्य खेल Video : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों के साथ खड़ा हुआ खेल जगत, सचिन से लेकर हीना तक सबने बजाई तालियाँ

Video : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों के साथ खड़ा हुआ खेल जगत, सचिन से लेकर हीना तक सबने बजाई तालियाँ

आम लोग ही नहीं खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने भी समर्थन किया। उन्होंने भी तालियां बजाकर इस मुहीम में साथ निभाया।

Clapping Sports Fraternity- India TV Hindi Image Source : TWITTER Clapping Sports Fraternity

दुनियाभर में फैलते कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधामंत्री पीएम मोदी ने हाल ही में देशवासियों से 22 मार्च ( यानी आज के दिन ) 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी। इतना ही नहीं इस अपील में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को शाम के समय घर से बाहर निकलकर थाली और हाथों से तालियाँ बजाकर इस दिन काम करने वाले लोगो का सम्मान करने का निवेदन भी किया था। 

इस तरह देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के बीच लोगों ने प्रधामंत्री मोदी का साथ दिया और तय समयानुसार शाम के 5 बजे पूरे देश के लोग अपने घर से बाहर छतों पर या बालकनी से थाली व तालियाँ बजाकर आज के दिन काम कर रहे लोगों का साम्मान किया। इसमें सिर्फ आम लोग ही नहीं खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने भी समर्थन किया। उन्होंने भी तालियां बजाकर इस मुहीम में साथ निभाया। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर ने भी शानदार संदेश के साथ जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने ट्रेनिंग कैम्प से एक साथ ताली बजाकर कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ने के लिए देशवासियों के साथ अपनी एकता का प्रदर्शन किया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहमम्द कैफ ने भी परिवार संग घर के बाहर बालकनी से तालियाँ बजाई।  

भारतीय बैडमिंटन स्टार पुरुपल्ली कश्यप ने भी अपना वीडियो पोस्ट किया है।

भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने भी इस मुहीम में साथ दिया।

भारत कि पूर्व महिला धावक पी. टी. ऊषा ने भी इस मुहीम में देशवासियों का साथ निभाया। 

भारतीय महिला टेबल टेनिस की स्टार मनिका बत्रा ने भी अपने घर के बाहर बालकनी में निकल कर तालियाँ बजाई।