A
Hindi News खेल अन्य खेल VIDEO: इंडिया टीवी एक्सक्लूसिव: शूटर हिना सिद्धू ने उठाए GST पर सवाल

VIDEO: इंडिया टीवी एक्सक्लूसिव: शूटर हिना सिद्धू ने उठाए GST पर सवाल

भारत ने स्टार महिला शूटर हिना सिद्धू ने GST पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से निशानेबाजों को काफी परेशानी हो रही है।

HEENA SIDHU WITH HUSBAND RONAK PANDIT- India TV Hindi HEENA SIDHU WITH HUSBAND RONAK PANDIT

नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला शूटर हिना सिद्धू ने GST पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से निशानेबाजों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली में हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर मिक्स टीम इवेंट में जीतू राय के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीतने वाली हिना सिद्धू ने कहा कि 'GST के बाद से शूटरों को हथियार इंपोर्ट करने में दिक्कत हो रही है। हथियार इंपोर्ट करने का ऑर्डर पहले दे दिया गया था, जब GST लागू नहीं हुआ था। वो हथियार इंपोर्ट होकर एयरपोर्ट पर पड़े हैं और अब GST की वजह से उनकी कीमत 28 प्रतिशत बढ़ गई है। कस्टम में भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में सरकार को कुछ करना चाहिए।'

हिना ने ये भी कहा कि वो खुद 7 साल पुरानी पिस्टल से काम चला रही हैं। उन्होंने कहा मैं भी पिस्टल इंपोर्ट करना चाहती हूं। मेरी पिस्टल 7 साल पुरानी हो चुकी है। मुझे बहुत पहले ही इसे इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए था। लेकिन ये पिस्टल अभीतक ठीक से काम कर रही है इसलिए मैं इसे इस्तेमाल कर रही हूं। हालांकि ये बहुत बड़ी समस्या है और जहां तक हो सके सरकार को खेल के सामान पर खिलाड़ियों को सब्सिडी देनी चाहिए ताकि उनकी मदद हो सके। खेलों के सामान पर जो टैक्स है, या जो भी GST लगता है उसे कम करना चाहिए। खेलों का सामान महंगे होने से आने वाले समय में युवा शूटरों पर परेशानी होगी।'

आपको बता दें हिना ने अपना गोल्डन रन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया में चल रही कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। हिना का कहना है 'हम लगातार शूटिंग में अच्छा कर रहे हैं। हम अभी से ओलंपिक का रोडमैप लेकर चलते हैं। हमें 2020 टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है।'

वीडियो: