A
Hindi News खेल अन्य खेल 6 साल बाद अचंता शरत कमल की आईटीटीएफ रैंकिंग में टॉप 30 में वापसी

6 साल बाद अचंता शरत कमल की आईटीटीएफ रैंकिंग में टॉप 30 में वापसी

शरत इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में 31वें स्थान पर थे लेकिन दिसंबर में वह एक पायदान ऊपर 30वें स्थान पर पहुंच गये।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi अचंता शरत कमल

नयी दिल्ली: अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल आईटीटीएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप 30 में शामिल हो गये हैं जबकि उनके साथी जी साथियान चार पायदान ऊपर 31वें नंबर पर पहुंच गये हैं। शरत इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में 31वें स्थान पर थे लेकिन दिसंबर में वह एक पायदान ऊपर 30वें स्थान पर पहुंच गये। 

शरत और साथियान के अलावा हरमीत देसाई (100) पुरूषों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल तीसरे भारतीय हैं। आपको बता दें शरत ने 6 साल बाद टॉप 30 में वापसी की है।

महिलाओं की रैंकिंग में मनिका बत्रा 52वें स्थान पर हैं। वह टॉप 100 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।