A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2021: सेरेना के बाद अब वीनस विलियम्स ने भी नाम लिया वापस, जानिए वजह

US Open 2021: सेरेना के बाद अब वीनस विलियम्स ने भी नाम लिया वापस, जानिए वजह

वीनस ने ट्वीट कर लिखा, "मैं बहुत निराश हूं। मुझे कुछ समय से पैर में दिक्कत हो रही है और मैं अच्छे से काम नहीं कर पा रही हूं।"

<p>venus williams pulls out from US Open 2021</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY venus williams pulls out from US Open 2021

दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। वीनस ने जहां चोट के कारण नाम वापस लिया है तो वहीं केनिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

इससे पहले, सेरेना विलियम्स ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। इसके कुछ देर बाद ही उनकी बहन ने इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस लिया।

वीनस ने ट्वीट कर लिखा, "मैं बहुत निराश हूं। मुझे कुछ समय से पैर में दिक्कत हो रही है और मैं अच्छे से काम नहीं कर पा रही हूं।"

इस बीच, केनिन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

Ind vs Eng : जेम्स एंडरसन ने बताया, कैसे 39 साल की उम्र में भी करते हैं वह धारदार गेंदबाजी

केनिन ने ट्वीट कर कहा, "भाग्यशाली रही कि मैंने वैक्सीन ली जिसके कारण मुझमें हल्के लक्ष्ण हैं। हालांकि, मैं अभी भी इससे संक्रमित हूं और अगले सप्ताह होने वाले यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी।"