A
Hindi News खेल अन्य खेल वीनस विलियम्स की नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने पर

वीनस विलियम्स की नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने पर

वीनस विलियम्स फिलहाल इस खेल से दूर नहीं होना चाहती है क्योंकि उनकी नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी सूखे को समाप्त करना है।

Venus Williams eyes on winning French Open and Australian Open- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Venus Williams eyes on winning French Open and Australian Open

न्यूयॉर्क। विश्व रैंकिंग में 67वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स फिलहाल इस खेल से दूर नहीं होना चाहती है क्योंकि उनकी नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी सूखे को समाप्त करना है। 39 साल की वीनस ने अपने करियर में अब तक पांच बार विंबलडन खिताब और दो बार अमेरिका ओपन खिताब जीते हैं। उन्होंने इसके अलावा 14 युगल ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम किए हैं। लेकिन उनकी झोली अभी भी फ्रेंच ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन से खाली है।

वीनस ने टेनिस मेजर्स वेबसाइट से कहा, " आपके पास हमेशा अपने सपने होते हैं। इसलिए मैं उन्हें अपने पास रखता हूं। मैं रोलां गैरों को जीतना चाहती हूं। मैं इससे ज्यादा दूर नहीं थी। यही बात आस्ट्रेलियन ओपन के भी है। मैं थोड़ी दुर्भाग्यशाली थी। मैंने हमेशा इस खिताब को मिस किया है।"

सेरेना विलियम्स की बहन वीनस ने अपना पिछला एकल खिताब 12 साल पहले जीता था। लेकिन वह अभी भी इस खेल से बहुत प्यार करती हैं और भविष्य में इसे जीतने का प्रयास करना चाहती है।

ये भी पढ़ें - सरकार से सहमति मिलने पर यूएस ओपन का आयोजन करने को तैयार है अमेरिकी टेनिस संघ

उन्होंने कहा, " मैं शायद अब उतना ज्यादा नहीं खेल रही हूं, जितना कि मैं पहले खेल चुकी हूं। हम देखेंगे कि मैं कैसा महसूस करती हूं। मुझे अभी भी अधिक से अधिक खिताब जीतना पसंद है। मेरे पास शानदार समय हैं। मैं शीर्ष पर रही हूं, मैं नीचे भी हुई हूं। कुल मिलाकर मैंने यह सब किया है और मैं इससे खुश हूं।"