A
Hindi News खेल अन्य खेल दुनिया के सबसे तेज रनर रहे उसैन बोल्ट ने लोगों से की ये ख़ास अपील

दुनिया के सबसे तेज रनर रहे उसैन बोल्ट ने लोगों से की ये ख़ास अपील

जमैका के यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक पदक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Ussain Bolt- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ussain Bolt

लंदन| कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरा विश्व थम सा गया है। इस बीच दिग्गज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक पदक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

बोल्ट ने ट्विटर पर पर अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में बोल्ट फिनिशिंग लाइन पर है। उन्होंने लिखा, " सामाजिक दूरी। आप सभी को ईस्टर की बधाई। "

ओलंपिक चैंपियन बोल्ट अपनी तस्वीर का उपयोग यह दिखाने के लिए किया कि इस मुश्किल हालात में हर किसी को कैसे पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए।