नई दिल्ली। आठ बार के ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की महानता के विषय पर अपनी राय दे दी है। 'फीफा डॉट कॉम' द्वारा यह पूछे जाने पर कि रोनाल्डो और मेसी में कौन ज्यादा महान हैं? बोल्ट ने कहा, "दोनों! बहुत लोग यह सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वह दोनों फुटबाल के जीनियस हैं।"
बोल्ट ने कहा, "मैं हमेशा रोनाल्डो का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं विभिन्न चैंपियनशिप में सफल होने की उनकी क्षमता की प्रशंसा करता हूं। वह इंग्लैंड, स्पेन और अब इटली में सफल रहे हैं।"
बोल्ट से यह भी पूछा गया कि फीफा बेस्ट अवॉर्ड्स के लिए वह मेसी, रोनाल्डो और लिवरपूल के वर्जिल वेन डाइक में से किसे अपना समर्थन देंगे।
इस पर उन्होंने कहा, "ये तीनों अद्भुत खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो और मेसी ने पांच-पांच बार पुरस्कार जीता। वेन डाइकने भी यूएफा पुरस्कार जीता है और पिछले सीजन लिवरपूल की टीम में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, मैं यह कह सकता हूं कि उनका समय आ गया है। लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड के समर्थक के रूप में मैं निश्चित रूप से रोनाल्डो को अपना वोट दूंगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि वह 4 गुणा 100 मीटर रिले के फुटबाल खिलाड़ियों की जो टीम बनाएंगे, उसमें रोनाल्डो भी शामिल होंगे।
बोल्ट ने कहा, "रोनाल्डो, एम्बाप्पे और गैरेथ बेल को अपनी रिले टीम में शामिल करना चाहूंगा।"