सिडनी: जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट पेशेवर फुटबॉलर बनने के बाद यूरोप का रूख कर सकते हैं क्योंकि 32 साल के इस खिलाड़ी को माल्टा के एक फुटबॉल क्लब ने दो साल के अनुबंध का प्रस्ताव किया है। सिडनी डेली टेलग्राफ की खबर के मुताबिक माल्टा के वाल्लेट्टा फुटबाल क्लब ने 100 मीटर दौड़ के मौजूदा विश्व रिकॉर्डधारी खिलाड़ी को टीम से जुड़़ने का प्रस्ताव दिया है।
पिछले साल एथलेटिक्स से संन्यास के बाद बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स फुटबॉल क्लब के साथ अभ्यास कर रहे हैं। मारिनर्स ने हालांकि अभी तक उन्हें अनुबंध नहीं सौंपा है जिसके लिए उन्होंने पेशेवर फुटबालर के तौर पर एक मैच में दो गोल किये थे।
आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन बोल्ट इससे पहले जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और नार्वे के क्लबों की ओर से खेलने की कोशश कर चुके हैं।