A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण यूएस पीजीए चैम्पियनशिप स्थगित

कोरोना वायरस के कारण यूएस पीजीए चैम्पियनशिप स्थगित

कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने वाला यह दूसरा बड़ा गोल्फ टूर्नामेंट है।  

US PGA Championship postponed due to Coronavirus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES US PGA Championship postponed due to Coronavirus 

दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सेन फ्रांसिस्को में 14 से 17 मई के बीच होने वाली यूएस पीजीए गोल्फ चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई है। इस वायरस के कारण स्थगित होने वाला यह दूसरा बड़ा गोल्फ टूर्नामेंट है।

अमेरिकी पीजीए ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसका आयोजन साल के आखिर में हो सकेगा। इससे पहले आगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब ने घोषणा की थी कि यह टूर्नामेंट नौ से 12 अप्रैल तक नहीं होगा।

इससे पहले सेन फ्रांसिस्को में रहवासियों को घरों के भीतर रहने के निर्देश दिये गए थे।