A
Hindi News खेल अन्य खेल सेरेना, वीनस क्वार्टर फाइनल में आमने सामने, बूचार्ड बाहर

सेरेना, वीनस क्वार्टर फाइनल में आमने सामने, बूचार्ड बाहर

न्यूयार्क: सेरेना और वीनस विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी जबकि कनाडा की इयुगेनी बूचार्ड चोटिल होने

सेरेना, वीनस क्वार्टर...- India TV Hindi सेरेना, वीनस क्वार्टर फाइनल में आमने सामने, बूचार्ड बाहर

न्यूयार्क: सेरेना और वीनस विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी जबकि कनाडा की इयुगेनी बूचार्ड चोटिल होने के कारण चौथे दौर के मैच से हट गयी।

विश्व में नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने कल रात हमवतन अमेरिकी 19वीं वरीय मेडिसन कीज को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी। उन्हें अब कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के लिये केवल तीन मैच जीतने होंगे।

सेरेना को क्वार्टर फाइनल में अपनी बड़ी वीनस का सामना करना होगा जिन्होंने एस्तोनिया की क्वालीफायर एनेट कोंटावीट को 6-2, 6-1 से पराजित किया।

वीनस ने सेरेना से मुकाबले के बारे में कहा, हम दोनों तैयार हैं। भले ही आप अपनी बहन से खेल रही हो लेकिन तब भी आपको तैयारी और फोकस बनाये रखने की जरूरत होती है। तैयारी में कोई बदलाव नहीं आता है।

सेरेना की निगाह स्टेफी ग्राफ : 1988 : के बाद ओपन युग में एक साल में सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनने पर टिकी है।

वीनस ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उसे इतिहास बनाने से रोकना चाहता हो। लोग भी इतिहास बनते हुए देखना चाहते है। लेकिन इसके साथ आप अपने मैच में जीत दर्ज करने पर भी ध्यान देते हो भले ही परिस्थितियां भिन्न हों।

बूचार्ड शुक्रवार को महिलाओं के लॉकर रूम में गिर गयी थी जिसके उनके सिर पर चोट लगी है। वह इटली राबर्टा विन्सी के खिलाफ होने वाले मैच से हट गयी। इससे पहले वह मिश्रित युगल और महिला युगल से भी हट गयी थी। विन्सी को इस तरह से वाकओवर मिला जिससे वह तीसरी बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।