A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open: वीनस ने की सेरेना की राह आसान, जोकोविच भी जीते

US Open: वीनस ने की सेरेना की राह आसान, जोकोविच भी जीते

न्यूयार्क: वीनस विलियम्स ने अपनी बहन सेरेना के फाइनल तक ही राह की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाया जबकि नोवाक जोकोविच भी अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाने

वीनस ने की सेरेना की...- India TV Hindi वीनस ने की सेरेना की राह आसान, जोकोविच भी जीते

न्यूयार्क: वीनस विलियम्स ने अपनी बहन सेरेना के फाइनल तक ही राह की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाया जबकि नोवाक जोकोविच भी अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

वीनस ने महिला एकल मुकाबले में 12वीं वरीय स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।

बेलिंडा ने पिछले महीने टोरंटो में सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना को हराया था लेकिन वीनस के खिलाफ चार मुकाबलों में उन्हें पहली जीत का इंतजार है।

पैंतीस साल की वीनस ने 31 विनर लगाए और 15 सहज गलतियां की जबकि 18 साल की बेलिंडा ने 12 विनर और 12 सहज गलतियां की।
दूसरी तरफ पुरूष एकल में जोकोविच ने 10वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 7-5, 7-5 से हराया।

इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच की इटली के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह लगातार 30वीं और सेप्पी के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। जोकोविच पिछली बार इटली के खिलाड़ी से 2004 में एटीपी पदार्पण के दौरान उमाग में हारे थे। तब उन्हें फिलिपो वोलांद्री ने शिकस्त दी थी।