A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open: उलटफेर करने वाले रुब्लेव की क्वार्टर फाइनल में नडाल से होगी भिड़ंत

US Open: उलटफेर करने वाले रुब्लेव की क्वार्टर फाइनल में नडाल से होगी भिड़ंत

साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन में उलटफेर करने वाले रूस के 19 वर्षीय खिलाड़ी आंद्रे रुब्लेव का सामना अब क्वार्टर फाइनल में दिग्गज राफेल नडाल से होगा।

Andrey Rublev- India TV Hindi Andrey Rublev

न्यूयॉर्क: साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन में उलटफेर करने वाले रूस के 19 वर्षीय खिलाड़ी आंद्रे रुब्लेव का सामना अब क्वार्टर फाइनल में दिग्गज राफेल नडाल से होगा। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में 53वीं विश्व वरीयता प्राप्त रुसी खिलाड़ी रुब्लेव ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को मात दी। 

रुब्लेव 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त गोफिन को 7-5, 7-6 (7-5), 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, 2001 में एंडी रोडिक सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। 

शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले चार साल में नडाल ने पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में जगह बनाई है।