A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open: फ़ेडरर वावरिंका को रौंदकर फाइनल में

US Open: फ़ेडरर वावरिंका को रौंदकर फाइनल में

न्यूयॉर्क: पांच बार के चैंपियन रोजर फ़ेडरर शुक्रवार को यहां हमवतन स्टैन वावरिंका को सीधे सेटों में हराकर अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गए जहां अब उनका मुकाबला नोवाक दोकोविच से होगा। 34 साल

US Open: फ़ेडरर वावरिंका को...- India TV Hindi US Open: फ़ेडरर वावरिंका को रौंदकर फाइनल में

न्यूयॉर्क: पांच बार के चैंपियन रोजर फ़ेडरर शुक्रवार को यहां हमवतन स्टैन वावरिंका को सीधे सेटों में हराकर अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गए जहां अब उनका मुकाबला नोवाक दोकोविच से होगा।

34 साल के दूसरी वरीयता प्राप्त फ़ेडरर इन दिनों बेहतरीन फ़ार्म में चल रहे हैं। उन्होंने फ़्रैंच ओपन चैंपियन वावरिंका के ख़िलाफ़ एक भी सेट नहीं गवांया।

फ़ेडरर अब रविवार को विंबलडन चैंपियन दोकोविच से भिड़ेंगे। उनके बीच अब तक 41 मुक़ाबले हुए हैं जिनमे फ़ेडरर ने 21 जीते हैं।
फ़ेडरर ने जहां बग़ैर सेट हारे फाइनल में प्रवेश किया वहीं दोकोविच ने भी अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिक को 6-0 6-1 6-1 से रौंद दिया हालंकि सिलिक की ऐढ़ी में चोट लगी हुई थी।

फ़ेडरर अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। वह आख़िरी बार 2012 में विंबलडन फाइनल में पहुंचे थे।

जीत के बाद फ़ेडरर ने कहा “अब तक तो ये बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहा है। मैंने पिछले साल में पाइनल में पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।”
वावरिंका ने कहा “कंडीशन्स अलग थी। रात के मैच में हालात अलग होते हैं। मैं अपना अच्छा नहीं खेला।”