A
Hindi News खेल अन्य खेल यूएस ओपन: स्वितोलिना की संघर्षपूर्ण जीत, थीम भी आगे बढ़े

यूएस ओपन: स्वितोलिना की संघर्षपूर्ण जीत, थीम भी आगे बढ़े

उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और आस्टि्रया के डोमिनिक थीम ने आज यहां बारिश से प्रभावित मैचों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी।

Elina Svitolina- India TV Hindi Elina Svitolina

न्यूयार्क: उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और आस्टि्रया के डोमिनिक थीम ने आज यहां बारिश से प्रभावित मैचों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी। 

वर्ष के अपने छठे और पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगी स्वितोलिना ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा को 6-0, 6-7 5ा7, 6-3 से हराया जबकि थीम ने आस्ट्रेलिया के अलेक्स डि मिनौर को 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित किया। 

मंगलवार को बारिश के कारण अधिकतर मैच नहीं हो पाये थे जो कि बुधवार को खेले जाएंगे। 

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली मारिया शारापोवा ने दूसरी रैंकिंग की सिमोना हालेप को हराया। उनका सामना अब हंगरी की 59वीं रैंकिंग की टिमिया बाबोस से होगा।