A
Hindi News खेल अन्य खेल इस बार अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे बॉब और माइक ब्रायन

इस बार अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे बॉब और माइक ब्रायन

बॉब और माइक ब्रायन की युगल जोड़ी इस बार अमेरिकी ओपन में नजर नहीं आएगी जिसे 42 वर्षीय इन जुड़वा भाइयों कें करियर का अंत माना जा रहा है।

<p>इस बार अमेरिकी ओपन...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इस बार अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे बॉब और माइक ब्रायन  

न्यूयार्क। बॉब और माइक ब्रायन की युगल जोड़ी इस बार अमेरिकी ओपन में नजर नहीं आएगी जिसे 42 वर्षीय इन जुड़वा भाइयों कें करियर का अंत माना जा रहा है। ब्रायन बंधुओं ने 16 बार ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं जिसमें 5 अमेरिकी ओपन शामिल हैं।

दोनों भाईयों ने आखिरी बार 2014 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। हालांकि माइक ने जैक सोक के साथ 2018 में उस वक्त खिताब जीता था जब बॉब कूल्हे के आपरेशन के बाद उपचार करा रहे थे।

इस बीच अमेरिकी टेनिस संघ ने महिला और पुरूष युगल वर्ग की वरीयता की घोषणा की। तीन बार की चैम्पियन किम क्लाइटर्स को युगल में वाइल्ड कार्ड मिला है। टूर्नामेंट 31 अगस्त से एकल मुकाबलों के साथ शुरू होगा। युगल मुकाबले दो सितंबर से खेले जायेंगे। इसमें कोरोना वायरस महामारी के कारण 64 की बजाय 32 टीमों को ही प्रवेश दिया गया है ।