A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2020 : ज्वोनारेवा और सीजेमंड ने जीता महिला युगल खिताब

US Open 2020 : ज्वोनारेवा और सीजेमंड ने जीता महिला युगल खिताब

कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6-4, 6 -4 से हराया। 

 Vera Zvonareva and Laura Siegemund - India TV Hindi Image Source : GETTY  Vera Zvonareva and Laura Siegemund 

न्यूयॉर्क| रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6-4, 6 -4 से हराया।

दोनों को जीत के तौर पर चार लाख डॉलर मिले। दोनों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम जीत सकती है पदक : लिलिमा मिंज

36 वर्ष की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत चुकी है जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थी।