A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2020 : सोरेस और पाविच ने जीता पुरुष युगल का खिताब

US Open 2020 : सोरेस और पाविच ने जीता पुरुष युगल का खिताब

ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।

Mate Pavic and Bruno Soares- India TV Hindi Image Source : GETTY Mate Pavic and Bruno Soares

न्यूयार्क| ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता। सोरेस और पाविच की जोड़ी ने फाइनल में नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराया।

सोरेस का यह पुरुष युगल में तीसरा जबकि पाविच का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।

पिछले साल जोड़ी बनाने के बाद इन दोनों ने पहली बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। सोरेस ओर पाविच ने दोनों सेट में एक एक ब्रेक प्वाइंट लिया। पहले सेट में उन्होंने 12वें गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। सोरेस ने क्रास कोर्ट विनर जमाकर यह महत्वपूर्ण अंक हासिल किया।

ये भी पढ़े : US Open 2020 : सेरेना बाहर, अजारेंका और ओसाका में होगा खिताबी मुकाबला

दूसरे सेट में इस जोड़ी ने पाविच के विनर से 4-2 की बढ़त बनायी और अपनी सर्विस पर मैच और खिताब अपने नाम किया।