A
Hindi News खेल अन्य खेल अमेरिकी ओपन: प्लिस्कोवा को हराकर सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन: प्लिस्कोवा को हराकर सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स

सेरेना ने लगातार नौंवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में कदम रखा है।

<p>सेरेना विलियम्स</p>- India TV Hindi सेरेना विलियम्स

न्यूयॉर्क: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी अच्छी फॉर्म को बनाए रखते हुए साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने लगातार नौंवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में कदम रखा है। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सेरेना ने चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

अमेरिका की 36 साल की खिलाड़ी सेरेना अपने करियर के 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब के करीब पहुंच गई हैं। अगर वह इस खिताब को जीत लेती हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मार्ग्रेट कोर्ट्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। 

सेरेना ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरे पास अगले 10 सालों में चैम्पियनशिपों में खेलने और जीतने के मौके होंगे। मेरे लिए हर मैच काफी मायने रखता है। मैं बस टेनिस कोर्ट पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं।"