पेरिस: यूरोप फुटबाल संघ (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी ने फुटबाल की विश्व नियमाक संस्था फीफा के आगामी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में जॉर्डन के राजकुमार अली बिन अल-हुसेन के प्रति सोमवार को अपना समर्थन व्यक्त किया है। अल हुसेन की फीफा के मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर से मुख्य चुनौती है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्लाटिनी ने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि प्रिंस अली फीफा के दमदार अध्यक्ष साबित होंगे, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस चुनाव में मत देने का अधिकार नहीं है, लेकिन वह व्यक्तिगत तौर पर अल-हुसेन का समर्थन करते हैं।
यूईएफए अध्यक्ष ने कहा कि 2011 में ब्लाटर का समर्थन करने के लिए यूईएफए के सदस्य संघों से समर्थन देने की मांग उन्होंने इसलिए की थी क्योंकि ब्लाटर ने उनसे वादा किया था कि वह उसके बाद फिर से अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडेंगे।
प्लाटिनी ने कहा कि ब्लाटर अब फीफा में इसलिए बने रहना चाहते हैं, क्योंकि फीफा को अपने जीवन के अहम मूल्यवान क्षण देने के बाद वह खाली बैठने से घबरा रहे हैं और उनके पास फीफा के लिए भविष्य की कोई योजना नहीं है।