अल वाहदा टीम के कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात की इस टीम के नतीजों को एशियाई चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से हटा दिया गया।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मैचों को खेलने के लिए टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के लिए इस टीम के पहुंचने में नाकाम रहने के बाद उसे टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : धोनी का ये ख़ास गुण सीखकर राजस्थान रॉयल्स के लिए 'फिनिशर' बनना चाहते हैं डेविड मिलर
अल वाहदा के खिलाड़ी यूएई में पृथकवास से गुजर रहे हैं और नियमों के अनुसार सोमवार को होने वाले अपने पहले मैच से चार दिन पूर्व दोहा पहुंचने में नाकाम रहे।
एशियाई फुटबॉल की संचालन संस्था एएफसी ने कहा, ‘‘अल वाहदा और यूएई फुटबॉल महासंघ ने मैचों को स्थगित करने का आग्रह किया था। हालांकि तैयारी काफी पहले से हो रही थी और अन्य टीमें पहुंच चुकी थी इसलिए यह संभव नहीं था।’’
अल वाहदा के हटने के बाद ग्रुप के उसके तीन प्रतिद्वंद्वी मैचों को आगे बढ़ाएंगे जिन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी में रोक दिया गया था।