दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डेन ने संन्यास का एलान कर दिया। समाचार एंजेसी एएफपी के मुताबित लिन शनिवार को यह फैसला लिया है।
36 साल के लिन साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा साल 2012 लंदन ओलंपिक में भी इस चैंपियन खिलाड़ी गोल्ड का तमगा हासिल किया था। इसके अलावा वह पांच बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं।
संन्यास के एलान के बाद बीजिंग और लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले लिन अब आगामी तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
तोक्यों ओलंपिक का आयोजन इसी साल किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अब अगले साल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि वायरस के प्रभाव को देखते हुए 2021 में भी इसके आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
(More details awaited)