नई दिल्ली| हॉकी इंडिया (एचआई) का कार्यालय दो सप्ताह के लिए बंद रहेगा क्योंकि उसके दो कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुल 31 में से 29 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था। जो दो संक्रमित पाए गए हैं उनके अलावा दो और लोगों का टेस्ट हुआ जिस पर स्थिति साफ नहीं है इसलिए उनका दोबारा टेस्ट होगा।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने इस बात की जानकारी दी। एक संक्रमित व्यक्ति अकाउंट्स विभाग से है तो वहीं दूसरा जूनियर फील्ड ऑफिसर है। बाकी जिन दो लोगों का दोबारा टेस्ट होना है उनमें से एक संयुक्त निदेशक हैं तो दूसरा क्लार्क।
बत्रा ने बताया, "जिन 25 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है उन्हें घर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है और वह घर से काम करेंगे। जो दो लोग संक्रमित पाए गए हैं वो भी घर में क्वारंटीन कर दिए गए हैं और निगरानी में हैं। जिन दो लोगों की स्थिति साफ नहीं है उनको भी निगरानी में रखा गया है।"
बत्रा ने कहा कि एचआई के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने ऑफिस 14 दिन तक बंद रखने की जानकारी दी। बत्रा ने साथ ही सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और राज्य ओलम्पिक संघ से अपील की है कि वो बिना किसी देरी के अपने कर्मचारियों का टेस्ट कराएं।