तुरिन। इस साल रियल मेड्रिड से निकलकर जुवेंतस में शामिल होने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को बार्सिलोना छोड़ने की चुनौती दी है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा है कि मेसी को अगर अन्य लीग में अपनी रुचि को साबित करना है तो वह बार्सिलोना छोड़कर उनके साथ जुवेंतस में शामिल होकर दिखाएं।
रोनाल्डो ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मेसी को मेरी याद आती है। मैंने इंग्लैंड, स्पेन, इटली, पुर्तगाल और राष्ट्रीय टीम के साथ खेला है। मुझे लगता है कि उन्हें मेरी प्रतिस्पर्धा की याद आती है। मेरे लिए जीवन एक चुनौती है और मुझे लोगों को खुश करना अच्छा लगता है।"
रोनाल्डो ने कहा, "मुझे अच्छा लगेगा अगर एक दिन मेसी इटली आएंगे तो। उन्हें मेरी चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। हालांकि, अगर वह अपनी वर्तमान टीम के साथ खुश हैं, तो मैं उनकी इस सोच का सम्मान करता हूं। मुझे यहां किसी चीज की याद नहीं आ रही और यहीं नया जीवन होता है और मैं खुश हूं।"