कोरोना के कहर के करण पूरे खेल जगत ठप पड़ा है। ऐसे में जून में होने वाली सबसे लोकप्रिय साइकिलिंग प्रतियोगिताओं में से एक टूर डि फ्रांस को आयोजकों ने 29 अगस्त से 20 सितंबर तक आयोजन करने का फैसला लिया गया है। पहले ये प्रतियोगिता 27 जून को हने वाली थी।
बताया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इस रेस को देखने के लिए सड़कों के किनारे लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद थी। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं हो पाता।
उल्लेखनीय है, हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने लोगों के सार्वजनिक रूप से जुटने पर लगे प्रतिबंध को जुलाई के मध्य तक बढ़ा दिया था। वर्ष 1903 में शुरू हुई टूर डि फ्रांस प्रतियोगिता इससे पहले कभी इतनी देर से शुरू नहीं हुई।
यह खबर पेशेवर साइकिलिंग टीमों और प्रशंसकों के लिए राहत लेकर आई है लेकिन तीन हफ्ते की यह रेस गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने पारंपरिक समय पर नहीं हो पाएगी।
(With PTI Inputs)