टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत के पैरा शटलर कृष्णा नागर ने मेन्स सिंगल्स के SH6 फाइनल में हांगकांग के चू मान काई को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। राजस्थान के कृष्णा ने फाइनल मे काई को 21-17, 16-21 और 21-17 से मात दी। इससे पहले कृष्णा नागर ने ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टीन को 21-10, 21-11 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
इस मेडल के साथ ही भारत ने टोक्यो में जारी पैरालंपिक गेम्स में 5वां जबकि बैडमिंटन में दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। टोक्यो पैरालंपिक में अब भारत के मेडल की संख्या 19 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
भारत के पैरा शटलर टोक्यो पैरालंपिक में अब तक 3 मेडल जीत चुके हैं जिसमें 2 गोल्ड और 1 सिल्वर शामिल हैं। इससे पहले प्रमोद भगत ने मेन्स सिंगल्स SL-3 में गोल्ड जबकि नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने SL-4 कैटेगिरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।