A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics के लिये जापान पहुंचा सर्बियाई खिलाड़ी निकला कोविड-19 पॉजिटिव

Tokyo Olympics के लिये जापान पहुंचा सर्बियाई खिलाड़ी निकला कोविड-19 पॉजिटिव

जापानी एजेंसी ने जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधकारियों के हवाले से रविवार को यह रिपोर्ट दी।

<p>Tokyo Olympics: Serbia Athlete Tests Positive For...- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Olympics: Serbia Athlete Tests Positive For COVID-19 At Tokyo Airport

सर्बिया के नौकायन दल के एक सदस्य को तोक्यो ओलंपिक के लिये जापान पहुंचने पर कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है।

जापानी एजेंसी क्योदो ने जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधकारियों के हवाले से रविवार को यह रिपोर्ट दी।

अधिकारियों ने कहा कि इस खिलाड़ी को तोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर ही अलग थलग कर दिया गया। उनके साथ यात्रा कर रहे चार अन्य को हवाई अड्डे के पास में स्थित होटल में भेज दिया गया है। उन्हें मध्य जापान के नैंटो में अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिये जाना था।

अधिकारियों ने कहा कि इस अभ्यास शिविर को अब रद्द किया जा सकता है।

6 महीने की हुई उमेश यादव की बेटी... क्रिकेटर ने शेयर किया खास पोस्ट

पिछले महीने युगांडा के ओलंपिक दल के दो सदस्यों को भी जापान पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, लेकिन टीम के बाकी सदस्यों को अभ्यास शिविर तक यात्रा करने की अनुमति दे दी गयी थी।