टोक्यो। अमेरिका की महिला रिजर्व जिमनास्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस जिमनास्ट की पहचान नहीं बताई गई है जो चिबा प्रायद्वीप के इनजाई शहर में ओलंपिक प्री ट्रेनिंग कैंप के लिए मौजूद हैं।
क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह जिमनास्ट रविवार को कथित रूप से इस वायरस की शिकार हुई है। सोमवार को किए गए एक अन्य टेस्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
अमेरिकी ओलंपिक दल से कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है। टीम के अन्य जिमनास्टों ने खुद को होटल के कमरे में आईसोलेट कर लिया है जो इस जिमनास्ट के संपर्क में आए थे।
अमेरिकी ओलंपिक समिति ने बयान में कहा, "हमारे एथलीटों, कोचों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक टीम की रिजर्व एथलीट कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। स्थानीय नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार, हमने अन्य एथलीटों को होटल में क्वारंटीन में रखा है।"