टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारत की ओर से पीवी सिंधू, पूजा रानी और दीपिका कुमारी ने अपने-अपने मुकाबले जीते और भारत के लिए पदक की उम्मीद बनाए रखी। बॉक्सर पूजा रानी क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। शटलर पीवी सिंधू और आर्चर दीपिका कुमारी प्री क्वॉर्टर में कदम रख चुकी हैं। अब 29 जुलाई यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन भारत की ओर से मैदान पर मनु भाकर, मैरी कॉम, पीवी सिंधू आदि पर नजरें होंगी।
भारत का 29 जुलाई का पूरा शेड्यूल-
गोल्फ
4 AM- मेंस राउंड 1- अनिर्बान लाहिड़ी, उदयन माने
रोइंग
5:20 AM- मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल बी
शूटिंग
5:30 AM- 25 मीटर पिस्टल विमेंस क्वॉलीफिकेशन प्रीसाइजन- मनु भाकर, राही सरनोबत
हॉकी
6 AM- भारत बनाम अर्जेंटीना (पुरुष)
बैडमिंटन
6:15 AM- पीवी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ड्ट राउंड 16
आर्चरी
7:31 AM- अतानु दास (मेंस इंडिवीजुअल 1/32 एलिमिनेशंस)
सेलिंग
8:35 AM- से लेजर मेन रेस 7 & 8
8:35 AM- से 49er मेन रेस 5 & 6
8:45 AM- से लेजर रेडियल विमेन रेस 7 & 8
बॉक्सिंग
8:48 AM- सतीष कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन मेंस सुपर हेवी (+91 kg) - R16
3:36 PM - मैरी कॉम बनाम इनग्रिट वैलेंसिया
India at Tokyo Olympics Day 5: पीवी सिंधू, दीपिका कुमारी अंतिम 16 में पहुंचीं; पूजा क्वॉर्टरफाइनल में
स्विमिंग
16:16 PM - मेंस 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 2: साजन प्रकाश