आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले राज्य के एथलीटों से मुलाकात की और इन्हें शुभकामनाएं दी। रेड्डी ने बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, आर. सात्विकसाईराज और महिला हॉकी खिलाड़ी रजनी एतिमारपु के माता-पिता से मुलाकात की। रजनी फिलहाल बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने तीनों खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
उन्होंने सिंधु को विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करने के लिए दो एकड़ जमीन आवंटित करने के सरकारी आदेश की एक प्रति भी दी।
AFI ने नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की
इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव, मुख्य सचिव राम गोपाल और अन्य लोग शामिल थे।